संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 24 Dec 2024 12:39 AM IST

{“_id”:”6769b56b2269436f17054cd7″,”slug”:”six-attackers-riding-a-bike-beat-up-the-young-man-amethi-news-c-96-1-ame1002-131878-2024-12-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Amethi News: बाइक सवार छह हमलावरों ने युवक को पीटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 24 Dec 2024 12:39 AM IST
अमेठी सिटी। मामूली विवाद में बाइक सवार छह हमलावरों ने एक युवक की कमलानगर बाजार से प्राथमिक स्कूल दिक्खन गांव के पीछे ले जाकर जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुंशीगंज थाना क्षेत्र के पूरे शुक्लन मजरे चिलबिली गांव निवासी शोभित दुबे रविवार को बाइक से किसी काम से कमलानगर बाजार गए थे। बाजार के बाद अचानक पहुंचे बाइक सवार छह लोग उसे जबरन प्राथमिक स्कूल दिक्खन गांव ले गए।
बंद स्कूल के पीछे उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। पिटाई करते हमलावरों में शामिल एक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पिटाई के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने सोमवार को थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। पीड़ित की ओर से दो युवकों के नाम बताए गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।