Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। माताटीला बांध समेत झांसी मंडल में स्थित छह बांधों की दशा सुधारने में 1.14 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इनमें पहूंज, भावनी, कचनौदा, शहजाद और पहाड़ी बांध शामिल हैं। कानपुर की विशेषज्ञ एजेंसी बैराज यांत्रिक अनुरक्षण इकाई को यह काम सौंपा है। अभियंताओं के मुताबिक, मानसून से पहले इनकी मरम्मत करा ली जाएगी। इकाई ने टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी है।

पीने के साथ-साथ सिंचाई के पानी के लिए झांसी माताटीला बांध पर निर्भर है। इसके साथ ही मंडल के अन्य बांध भी बुंदेलखंड की लाइफ लाइन हैं। मानसूनी सीजन के दौरान लाखों लीटर पानी इनसे होकर गुजरता है। इसे देखते हुए मानसून से पहले इनकी मरम्मत कराई जानी है। अभियंताओं के मुताबिक, माताटीला बांध के गेट संख्या एक से 23 के बीच वायर रोप, लिफ्टिंग उपकरण, गियर बॉक्स, पैनल समेत अन्य कार्य कराए जाएंगे।

पहाड़ी बांध, भावनी बांध, शहजाद बांध में यही काम होंगे। इन बांधों के स्वचलित गेट को संचालित करने में मदद करने वाले साइड रोलर, रोलर, पैनल, रबड़ शील्ड, नट-बोल्ट भी दुरुस्त कराए जाएंगे। इससे मानसूनी सीजन में बांधों का रखरखाव आसान होगा। माताटीला बांध के एक्सईएन पंकज सिंह के मुताबिक कानपुर की बैराज यांत्रिक शाखा से यह काम से कराया जा रहा है। मानसूनी सीजन से पहले यह काम पूरा कराया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *