श्रावस्ती। तराई में उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में उल्टी-दस्त व बुखार के सात नए मरीज भर्ती हुए जिनका इलाज चल रहा है।
संक्रामक रोगों का प्रकोप जिले में जारी है। आए दिन हो रही बरसात व उसके बाद निकलने वाली धूप से उमस बढ़ी है। इससे उल्टी-दस्त व संक्रमित बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में सात नए मरीज भर्ती हुए। इनमें भिनगा के टंड़वा निवासी अन्नू बेगम (30), ठठिया निवासी हसमत अली (10) व नाजमा (18), फुलरहवा की गीता देवी (35), पतिझिया की आरती देवी (18) उल्टी दस्त से पीड़ित थीं जबकि बाबूपुरवा निवासी कृष्णा (8 माह) शनिवार से बुखार से पीड़ित है।
इन सभी पीड़ितों को रविवार को संयुक्त जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया गया। चिकित्सक डाॅ. श्याम मिश्रा का कहना है कि उमस भरी गर्मी व खानपान में लापरवाही बरतने से लोग उल्टी- दस्त के शिकार हो रहे हैं।
उन्होंने लोगों से उल्टी दस्त से बचने के लिए तला भुना व अधिक मसालेदार खाने से परहेज करने व गुनगुने पानी का सेवन करने तथा अपने घर के आसपास गंदगी न फैलने देने की सलाह दिया। साथ ही उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क कर इलाज कराने की बात कही है।