
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। आगरा-ग्वालियर हाईवे समेत विभिन्न स्थानों पर हादसे हुए। इसमें मलपुरा क्षेत्र के ककुआ गांव के पास मंगलवार की सुबह अनियंत्रित डंपर डिवाइडर तोड़ता हुआ सर्विस रोड पर खड़े पिता-पुत्र को अपनी चपेट में ले लिया। पिता की मौत हो गई। बेटा घायल है।
ककुआ गांव निवासी नेक बहादुर (45) अपने पुत्र अमर (20) के साथ टहलने के लिए जाने वाले थे। इस दौरान वो घर के बाहर खड़े थे। तभी तेज रफ्तार डंपर सर्विस रोड पर खड़े पिता-पुत्र को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में नेक बहादुर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया।
वहीं, जयपुर हाईवे पर गांव सराय के समीप गाय से टकराने से बाइक सवार हैंडीक्रॉफ्ट मजदूर भारत (18) निवासी सीकरी चार हिस्सा की मौत हो गई। वह बाइक से ननिहाल दहतोरा जा रहा था। इसी तरह से न्यू दक्षिणी बाइपास काम कर रहे दो कर्मचारियों ट्रक ने पेट में ले लिया।
हादसे में राकेश निवासी बहादुर का पुरा हिंगोना कला, मुरैना की मौत हो गई। वहीं, कागारौल-खेरागढ़ मार्ग पर सब्जी मंडी के सामने शादी समारोह से लौट रहे वृद्ध हरि सिंह निवासी पिपहेरा, धौलपुर की ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरकर मौत हो गई।
इधर, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर डौकी के वाजिदपुर की पुलिया के पास अंतिम संस्कार से लौट रहे युवक दिलीप (32) निवासी राजनगर तेजाब वाली गली थाना लोहामंडी, आगरा की किसी वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। दिलीप साढ़ू की दादी के अंतिम संस्कार से लौट रहा था।
बटेश्वर शिकोहाबाद मार्ग पर लोडर का टायर फटने पर क्लीनर चौरंगाहार के सतेंद्र सिंह उसे ठीक कराने के लिए खांद पर ला रहे थे। पीछे से अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई।