बहराइच से निजी बस में गाजियाबाद जा रही एक बच्ची आपातकालीन खिड़की से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। पहिये के नीचे आने से उसका एक पैर कट गया और हाथ भी बुरी तरह से जख्मी हुआ है। खुटार सीएचसी से बच्ची को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
Trending Videos
बहराइच के थाना सदर के गांव बेगमपुर में रहने वाले संदीप कुमार परिवार सहित गाजियाबाद में रहकर मजदूरी करते हैं। उनकी पत्नी और बच्चे नेपाल बॉर्डर के गांव रजनवा में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। मंगलवार को संदीप की पत्नी विद्या देवी अपने ममेरे ससुर बाबूलाल, ननद शिवानी, अपनी छह वर्षीय पुत्री नैना और मासूम बेटे के साथ निजी बस से गाजियाबाद लौट रही थी।
खुटार-मैलानी मार्ग पर गांव प्रसादपुर के पास बस की आपातकालीन खिड़की के पास बैठी नैना ने शीशे से बाहर हाथ निकाला तो खिड़की खुल गई। इससे नैना नीचे गिर गई और बस के पहिये के नीचे आने से उसका एक पैर कट गया। उसका एक हाथ भी जख्मी हुआ है। हादसे की खबर मिलते ही खुटार पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया।