Rink built in Ozone City for skating talents

स्केटिंग रिंक के बारे में बताते हुए ओजोन सिटी से सागर मंगला, खिलाड़ी श्रेष्ठा गौड व अन्य
– फोटो : स्वयं

विस्तार


स्केटिंग प्रतिभाओं के लिए अलीगढ़ में ओजोन सिटी ने स्केटिंग रिंक तैयार कराया है, जिसका आगामी 15 अक्तूबर को शुभारंभ होगा। उसी दिन स्केटिंग खिलाड़ियों का चयन भी होगा, जिन्हें उत्तर प्रदेश ट्रायल के लिए भेजा जाएगा। 

ओजोन सिटी में स्केटिंग रिंक के उद्घाटन एवं अलीगढ़ जिले के स्केटिंग खिलाड़ियों के चयन के सिलसिले में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें स्केटिंग की राष्ट्रीय खिलाड़ी और स्टेयर्स फाउंडेशन की जिला संयोजिका श्रेष्ठा गौड, ओजोन बिल्डर एवं डेवलपर के डायरेक्टर सागर मंगला, ओजोन सिटी के जीएम शैलेंद्र चौधरी व सीनियर मैनेजर दुष्यंत यादव ने स्केटिंग रिंक के बारे में जानकारी दी।

स्टेयर्स फाउंडेशन की जिला संयोजिका श्रेष्ठा गौड ने बताया कि 15 अक्तूबर को ओजोन सिटी में बने स्केटिंग रिंक का शुभांरभ होगा। साथ ही स्टेयर्स फाउंडेशन के लिए अलीगढ़ के स्केटिंग खिलाड़ियों का चयन होगा। जिसमें लगभग 100 से 200 प्रतिभागी भाग लेंगे। इसमें इन लाइन की दो रेसिस और दो रेसेज क्वॉड स्केटिंग के खिलाड़ियों की रखी गई है। प्रत्येक रेस में प्रथम चार बच्चों को उत्तर प्रदेश ट्रायल के लिए भेजा जाएगा। उत्तर प्रदेश के प्रथम चार चयनित खिलाड़ियों का चयन फिर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए होगा।

ओजोन बिल्डर एवं डेवलपर के डायरेक्टर सागर मंगला ने बताया कि अलीगढ़ का यह पहला स्केटिंग रिंक है जो ओजोन बिल्डर एवं डेवलपर द्वारा ओजोन सिटी में स्केटिंग के लिए बनाया गया है। यहां पर खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकेंगे। कोच एवं राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने वाली श्रेष्ठा गौड द्वारा स्केटिंग की प्रैक्टिस कराएंगी। रिंक 20 मी और 40 मी का है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप स्केटिंग, रोल बॉल की चैंपियनशिप और आर्टिस्टिक स्केटिंग की चैंपियनशिप भी कराई जाएगी। 

ओजोन सिटी के जीएम शैलेंद्र चौधरी ने बताया कि इस रिंक पर पर सिर्फ स्केटिंग ही नहीं, बल्कि मल्टी पर्पस रिंक के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। जिस पर लॉन टेनिस,  बास्केटबॉल, वॉलीबॉल,  बैडमिंटन एवं अन्य खेलों का भी आयोजन किया जा सकता है। 15 अक्तूबर को होने वाली स्केटिंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के चयन हेतु टेक्निकल कमेटी में शहर के कोचों के अलावा बाहर से भी रेफरी पैनल में रेफरी एवं चीफ रेफरी को बुलाया गया है।

सीनियर मैनेजर दुष्यंत यादव ने बताया कि सभी स्केटिंग प्रतियोगिताएं सुबह 9 बजे से शुरू होंगी । ओजोन फ़ाउंडेशन द्वारा खिलाड़ियों के लिये पुरस्कार प्रदान करेगा। इससे पहले भी ओज़ोन फाउंडेशन फुटबॉल व क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजनक कर चुका है। ओजोन सिटी के चेयरमैन प्रवीन मंगला और जेएमडी संजीव मदान ने स्केटिंग रिंक निर्माण के लिए आभार जताया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *