संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Updated Wed, 07 Feb 2024 11:23 PM IST
झांसी। छात्र निधि के बजट से पॉलिटेक्निक कॉलेजों की सूरत बदलने लगी है। जिले के दोनों राजकीय पॉलिटेक्निक में एक करोड़ से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। यहां हर ब्रांच में स्मार्ट क्लास बनाई जा रही है। साथ ही प्रयोगशाला के लिए नए उपकरण खरीदे जा रहे हैं। नए सत्र से विद्यार्थियों को स्मार्ट तरीके से पढ़ाई कराई जाएगी।
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की फीस का कुछ अंश छात्र निधि फंड में जमा किया जाता है। बीते दिनों प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा ने छात्र निधि के बजट को मार्च से पहले कॉलेज में विकास कार्य कराने पर खर्च करने के निर्देश दिए थे। राजकीय पॉलिटेक्निक और वीरांगना लक्ष्मीबाई राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में छात्र निधि के एक करोड़ रुपये से स्मार्ट क्लास बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। यहां नए उपकरण, नए फर्नीचर की खरीद के साथ ही रंगाई-पुताई आदि काम कराए जा रहे हैं। उधर, प्रधानाचार्य एलएस यादव के अनुसार काम शुरू कर दिया गया है। संवाद
