आटा। झांसी-कानपुर हाईवे पर रविवार तड़के आटा टोल के पास हिंदुस्तान पेट्रोलियम के गैस टैंकर के पहिये से धुआं उठने लगा। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन रोड किनारे खड़ा कर दिया। इसके बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई। फायर टीम मौके पर पहुंची और टैंकर के पहिये के हिस्से पर पानी का छिड़काव कर धुआं शांत कराया।
रविवार तड़के करीब चार बजे गुजरात से उन्नाव एलपीजी गैस लेकर जा रहा टैंकर जैसे ही आटा टोल पर पहुंचा, चालक को पहिये के पास से धुआं उठता दिखाई दिया। उसने वाहन को रोका और टोल कर्मियों की सहायता से सुरक्षा घेरा बनवाया। पुलिस ने भी पहुंचकर सावधानी के साथ वाहनों को दूसरे लेन से निकालना शुरू किया।
टैंकर चालक ने बताया कि वाहन में एलपीजी गैस जो घरेलू सिलिंडरों में उपयोग होती है, भरी हुई थी। पहिये के पास लगे हब में अत्यधिक गर्मी और रगड़ के चलते धुआं उठा था। फायर ब्रिगेड द्वारा पानी डालने के बाद स्थिति सामान्य हुई। तकनीकी जांच में कोई खतरा न मिलने पर टैंकर को आगे गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। घटना के दौरान कुछ देर तक हाईवे पर यातायात धीमा रहा, लेकिन पुलिस, टोल कर्मियों और फायर टीम की तत्परता से बड़ा हादसा बच गया।
