Smoke came out of Antyodaya Express going to Jalandhar passenger jump out by pulling chain in Sant Kabir Nagar

अन्त्योदय एक्सप्रेस से निकला धुआं
– फोटो : संवाद

विस्तार


दरभंगा से जालंधर जा रही अन्त्योदय एक्सप्रेस में शनिवार की दोपहर में अचानक आग लग गई। इसके चलते मौके पर अफरा तफरी मच गई। यात्री ट्रेन से कूदकर भागने लगे। इस दौरान कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई। इस दौरान 34 मिनट के बाद ट्रेन अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो सकी।

Trending Videos

दरभंगा से जालंधर सिटी के लिए जा रही 22551 अन्त्योदय एक्सप्रेस दोपहर दो बजे के करीब खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से पहले मुखलिसपुर ओवरब्रिज के नीचे पहुंची। इसी दौरान ट्रेन धीरे – धीरे चल रही थी। 

इसी बीच यात्रियों के बीच यह अफवाह फैल गई कि ट्रेन से धुआं निकल रहा है। इसमें आग लग गई है। इसी दौरान दोपहर 2 बजकर 4 मिनट पर किसी ने ट्रेन में चैन पुलिंग कर दी। इसके बाद ट्रेन ट्रैक पर चलते हुए अचानक शास्त्रीनगर मोहल्ले के पास रुक गई। 

ट्रेन की एक बोगी के नीचे से अचानक धुआं निकलने लगा और यात्री ट्रेन से कूदकर भागने लगे। मौके पर ट्रेन में मौजूद जीआरपी तथा आरपीएफ के जवान भी नीचे उतरे तथा लोगों को धीरज से काम लेने की सलाह दी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *