
राजधानी एक्सप्रेस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नई दिल्ली से चलकर बिलासपुर को जा रही राजधानी एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-2 में ग्वालियर के पास धुआं उठने लगा। चलती ट्रेन में उठ रहे धुएं के गुबार को देखते ही ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद ऑनबोर्ड रेलकर्मियों को घटना की सूचना देते हुए यात्रियों ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी।
इसके बाद मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों ने कोच के नीचे से उठ रहे धुएं को आग में तब्दील होने से पहले ही शांत कर दिया। इसके बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। यहां झांसी पहुंचने के बाद ट्रेन पर पहुंचे कैरिज एंड वैगन विभाग अधिकारी व कर्मचारियों ने ट्रेन की जांच की। राजधानी एक्सप्रेस ग्वालियर से झांसी के बीच 1.45 घंटे देरी से चली।
