अमर उजाला की ओर से शुक्रवार को वीमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 का आयोजन होटल सूर्या केसर पैलेस कैंटोनमेंट में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी महिलाओं को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित करेंगी। कार्यक्रम शाम पांच बजे से शुरू होगा। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वाराणसी सहित पूर्वांचल की उन प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित करेंगी जिन्होंने शिक्षा, चिकित्सा और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर मिसाल कायम की है। इस आयोजन में वाराणसी और पूर्वांचल के विभिन्न जिलों की महिलाएं शामिल होंगी। वह अपने कार्यों और उपलब्धियों से नई पीढ़ी को प्रेरित करेंगी। 

इसे भी पढ़ें; MSME for Bharat: ‘पहले मैंने चावल की मिल खोली थी, आज उद्योग का मंत्री हूं’; एमएसएमई मंथन में बोले- मंत्री नंदी

यह कार्यक्रम नारी शक्ति की उपलब्धियों को एक सामूहिक मंच प्रदान करेगा और शिक्षा, स्वास्थ्य और समाजसेवा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान को सामने लाएगा। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक शुभकामना हाइट्स चंदौली हैं, जिनके सहयोग से यह भव्य आयोजन हो रहा है। किसी भी तरह की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8057902025 और 9026833373 पर संपर्क किया जा सकता है।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *