Smuggler arrested with 311 kg ganja in Jhansi

स्वॉट और बबीना पुलिस ने झांसी-ललितपुर के हाइवे स्थित गोविंदम ढाबे के पास खड़े ट्रक से 311 किलोग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। ट्रक के अंदर काजू के छिलके के नीचे गांजे को छिपाकर ओडिशा से पंजाब ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई है। लिखा-पढ़ी के बाद आरोपी तस्कर को जेल भेज दिया गया। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने शनिवार को बताया कि स्वॉट टीम को झांसी-ललितपुर के रास्ते गांजा तस्करी की बात मालूम चली। सुराग लगने पर स्वॉट टीम ने बबीना पुलिस के साथ हाईवे स्थित गोविंदम ढाबे के पास से ट्रक को पकड़ लिया। उसके साथ मूल रूप से देवरिया के थाना नियर पकड़ी बाजार के जद्दू परसिया गांव निवासी विनोद कुमार को पकड़ लिया। उसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया। उसने पुलिस को बताया कि ओडिशा के सोनपुर से गांजा लेकर लुधियाना में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *