Smuggler arrested with five thousand kilograms of cannabis


loader

Trending Videos



अमर उजाला ब्यूरो

Trending Videos

झांसी। बुधवार तड़के झांसी-कानपुर हाइवे पर बरल गांव के पास से पुलिस ने डीसीएम के अंदर छुपाकर ले जा रहे पांच हजार किलो भांग समेत एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बाजार में इस भांग की कीमत करीब बीस लाख रुपये आंकी गई है। लिखा-पढ़ी के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति के मुताबिक पुलिस को एक वाहन से अवैध तरीके से भांग को ले जाने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम तड़के से ही चेकिंग में लगी थी। तड़के करीब साढ़े चार बजे एक वाहन को चेकिंग के दौरान रुकवाने पर उसके अंदर से 125 बोरियों में भांग मिली। इन बोरियों को कपड़ों से ढंक कर रखा गया था। पुलिस ने ट्रक के साथ बिहार निवासी रुपेश गुप्ता पुत्र सीताराम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रायबरेली से वह इसे लोड करके ले आ रहा था। झांसी में उसे डिलीवरी करने की बात कही थी लेकिन, उसे इस बारे में बताया नहीं गया था। चिरगांव पुलिस ने भांग तस्कर समेत वाहन स्वामी के भाई कंपू के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस आरोपी को लेकर कोर्ट पहुंची लेकिन, कोर्ट ने जब्ती का सामान भी तलब कर लिया। ऐसे में पुलिस को पूरा ट्रक लेकर झांसी आना पड़ा। यहां सड़क पर ही तौल भी कराई गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *