एसएन मेडिकल कॉलेज के इंटीग्रेटेड प्लान में 15 ब्लॉक बनेंगे, जिसमें सभी चिकित्सकीय विभाग स्थापित किए जाएंगे। इसमें 1,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। दो चरणों में ये पूरा किया जाएगा। 28 पेड़ काटने की अनुमति मिलने के बाद पहले चरण का कार्य अगले महीने में शुरू हो जाएगा।
प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि पहले चरण में ट्रामा सेंटर एंड इमरजेंसी, मेडिसिन एलाइड विभाग, सर्जरी एलाइड विभाग, एकेडमिक ब्लॉक, ओपीडी ब्लॉक, लेक्चर थिएटर ब्लॉक, परीक्षा कक्ष ब्लॉक, पुस्तकालय, प्रशासनिक भवन, पैरामेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज, टीबी एंड पल्मोनरी ब्लॉक का निर्माण होगा। दूसरे चरण में कैंसर अस्पताल, बाल रोग विभाग ब्लॉक, मेडिसिन-सर्जरी संयुक्त ब्लॉक, सीनियर-जूनियर रेजीडेंट हॉस्टल बनेंगे।
ये भी पढ़ें – UP: औरंगजेब ने जहां नजरबंद किए थे छत्रपति शिवाजी महाराज, वहां बनेगा भव्य स्मारक; महाराष्ट्र सरकार कराएगी निर्माण