
सांप
– फोटो : Adobe Stock
विस्तार
एटा में बरसात के बाद गर्मी और उमस के चलते सर्प बिलों से बाहर निकलकर खतरा बन रहे हैं। 19 दिन में 151 लोगों को सर्पों ने डस लिया। इनमें से दो लोगों की मौत पूर्व में हो चुकी है। वहीं एक युवक की मौत बृहस्पतिवार को हो गई। सर्पदंश के बाद जो लोग झांड़ फूंक के लिए जा रहे हैं, सपेरे उनके लिए हाथ खड़े कर दे रहे हैं। उनके पास इसका कोई इलाज नहीं है। उधर चिकित्सकों ने सलाह दी है कि सर्पदंश के बाद तत्काल डॉक्टर को दिखाएं।
