
www.a2znewsup.com
जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन
पर्वत सिंह बादल ✍️
(उरईजालौन) उरई; जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा IPS के निर्देशन में जिला जालौन SOG /सबिंलास टीम द्वारा एवं थाना कोतवाली उरई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के कोतवाली उरई क्षेत्र में बिगत 24/11/2023 को मधुवन विला गेस्ट हाउस में शादी समारोह में हुई चोरी कि घटना का सफ़ल अनावरण करते हुए चोरी करने वाले भारत के कई राज्यों में घटना करने वाले कड़ियां शाशी गिरोह के दो अभियंताओं को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल होने पर अबैध असलाह जिंदा कारतूस तथा एक विना नंबर स्विफ्ट कार नगदी सहित गिरफ्तार किया थाना उरई क्षेत्रान्तर्गत गेस्ट हाउस शादी समारोह में हुई चोरी की घटना का अनावरण कर चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय कड़िया शाशी गिरोह के दो शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार। कब्जे से चोरी का माल,अवैध असलाह मय कारतूस व बिना नं0 की कार बरामद कर विधिक कार्यवाही की गयी।