कालपी। चोरों ने औद्योगिक क्षेत्र में लगी सोलर लाइटों की बैटरियां चोरी कर ली। फैक्टरी संचालकों ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर दी है।

तहसील परिसर के पास यूपीएसआईडी ने औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया है। इसमें लगभग दो दर्जन से अधिक कागज फैक्टरी हैं। विभाग ने कुछ माह पहले इस क्षेत्र में सुविधा विकसित की थी। इसके तहत कार्यालय, आवास के साथ औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी संख्या में सोलर लाइटें भी लगाई थीं।
रविवार को चोर आधा दर्जन लाइटों से बैटरियां निकाल ले गए हैं। कागज फैक्टरी संचालक कुलदीप शुक्ला, राजू पतारा, संजय आदि ने बताया कि रात में लाइटें न जलने के मामले का संज्ञान लिया तो पता चला कि बैटरियां ही गायब हैं। कोतवाल परमहंस तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।