संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 08 May 2025 11:18 PM IST

    
            
 
Trending Videos
    
    
 
                     
{“_id”:”681cee5c9971ea71f6003af3″,”slug”:”solar-park-will-be-set-up-in-kishani-with-rs-170-lakh-mainpuri-news-c-174-1-sagr1037-136823-2025-05-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: किशनी में 1.70 लाख से होगी सोलर पार्क की स्थापना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 08 May 2025 11:18 PM IST

    
            
 
    
    
किशनी। नगर पंचायत में पाॅवर प्लांट की तर्ज पर सोलर पार्क स्थापित करने की कवायद तेज कर दी गई है। ऐसे में आने वाले समय में नगर पंचायत के सभी वार्ड सौर ऊर्जा से जगमग होंगे। मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के तहत नगर में 1.70 लाख की लागत से सोलर पार्क की स्थापना कराई जाएगी। राज्य सरकार की मंशा है कि उत्तर प्रदेश को सौर ऊर्जा निवेश के हब के रूप में स्थापित करना है। इसी के साथ इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के साथ बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग स्टेशन के विकास पर भी जोर है। मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के तहत नगर पंचायतों में सोलर पार्क की स्थापना का निर्णय लिया गया है। नगर पंचायत किशनी से इसके लिए प्रस्ताव मांगा गया था। नगर पंचायत अध्यक्ष किशनी रामवती यादव ने शासन को 1.70 लाख का प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल गई है। जल्द ही नगर पंचायत में सोलर पार्क की स्थापना की जाएगी।