(उरईजालौन)आज जनपद जालौन में नायक सबल सिंह गौर निवासी गहुना, ( कदौरा) का 80 वर्ष की उम्र में स्वर्गवास हो गया है उन्होंने भारतीय सेना की आर्टलरी में रहते हुए 1965 की जंग में रेगिस्तान के जैसलमेर सेक्टर और 1971 में कश्मीर के सुचेतगढ़ इलाके से पाकिस्तान की सेना पर तोप के गोले बरसाए थे । जावान्ज सैनिक के स्वर्गवास की सूचना पाते ही पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व सैनिक उनके पैतृक गांव में पहुंचे और उन्हें राष्ट्रध्वज के साथ अंतिम सलामी दी। जिसमें एसोसिएशन के संगठन सचिव हवलदार सुनील कुमार विश्वकर्मा के साथ सूबेदार अशोक कुमार सूबेदार बादशाह सिंह सेंगर हवलदार राजकुमार वर्मा, हवलदार फूल सिंह पाल, हवलदार विजय कान्त तिवारी, हवलदार मोहर सिंह पाल तुलसीराम पाल (ग्राम प्रधान), वासुदेव सिंह (जिला पंचायत सदस्य) विवेक कुमार वर्मा , राजकुमार पूर्व प्रधान कुसमरा, एडवोकेट राधेश्याम विश्वकर्मा, पत्रकार हिमांशु सिंह सहित अधिक संख्या में पूर्व सैनिक तथा ग्राम वासी उपस्थित रहे।