
कासगंज। जिले की 143 ग्राम पंचायतों में शीघ्र ही कूड़ा प्रबंधन के कार्य करवाए जाएंगे। इससे यह ग्राम पंचायतें स्वच्छ व साफ दिखेंगी। इसके तहत गांवों को गंदगी से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने योजना तैयार की है। यह कार्य तीसरे चरण की योजना में कराए जाएंगे। इस चरण में 143 ग्राम पंचायतों में करीब 7.22 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। शासन की ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना के तहत जिले में तीसरे चरण की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। इस योजना के तहत जिले की 143 ग्राम पंचायतों में ठोस व तरल कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी। ताकि गांव में कूड़ा-करकट इधर उधर बिखरा हुआ दिखाई नहीं दे और इस कूड़े का प्रबंधन बेहतर तरीके से हो सके। इस योजना के तहत अब जिले में तीसरे चरण में चयनित ग्राम पंचायतों में काम शुरू होने हैं। इसके लिए सभी सात विकासखंड की वह ग्राम पंचायतें चिन्हित की गई हैं, जिनमें 1000 से 1500 ग्रामीणों की आबादी है। इससे पहले दो चरणों में इस योजना के तहत काम चल रहे हैं। तीसरे चरण के कार्याें के लिए 7 करोड़ 22 लाख 28 हजार 594 रुपये खर्च किए जाएंगे। ग्राम पंचायत वार धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। चिन्हित ग्राम पंचायतों में कराए जाएंगे यह काम