Solver arrested in police radio cadre examination

आरोपी आशीष।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी परिसर में पुलिस की रेडियो संवर्ग भर्ती परीक्षा में सॉल्वर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। कब्जे से कूटरचित प्रवेश पत्र, आधार कार्ड बरामद हुए। आरोपी सॉल्वर से पुलिस की टीम ने पूछताछ की है। गिरफ्तार आशीष उर्फ आयुष कुमार त्रिपाठी जो कि बलिया के नदौली गढ़वाल निवासी प्रवीण कुमार यादव के जगह पर परीक्षा देने पहुंचा था।

परीक्षा केंद्र प्रभारी प्रवीण सिंह के अनुसार पहली पाली में रेडियो संवर्ग पुलिस भर्ती परीक्षा ऑनलाइन थी। इस बीच एक अभ्यर्थी का बायोमैट्रिक जांच मैच नहीं किया। प्रवेश पत्र, आधार कार्ड में भी संदेह हुआ। कड़ाई से पूछताछ हुई तो अभ्यर्थी टूट गया और बताया कि वह गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र के बिस्टोली खुर्द का निवासी है। बलिया के नदौली गढ़वाल निवासी प्रवीण कुमार यादव के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था।

इस बीच पुलिस भी पहुंच गई। एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र प्रभारी की तहरीर के आधार पर अभ्यर्थी और सॉल्वर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी आशीष त्रिपाठी से पूछताछ की गई, जिसके स्थान पर परीक्षा देने आया था, उसकी गिरफ्तारी के लिए भी टीमें गठित की जाएगी। मिर्जामुराद स्थित काशी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में रेडियो संवर्ग (पुलिस विभाग) भर्ती परीक्षा 29 जनवरी से चल रही है, जो कि 8 फरवरी तक चलेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *