Some are tied in the bond of seven births, some say accept the marriage.

सामूहिक विवाह में मौजूद जोड़े। 
– फोटो : अमर उजाला

– मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 38 जोड़े बंधे दांपत्य सूत्र में

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। इलाईट-सीपरी रोड स्थित लक्ष्मी गार्डन में सोमवार को धार्मिक सौहार्द की अनुपम छटा बिखरी। एक तरफ वर-वधू के फेरे लेने के दौरान मंत्रोच्चार हो रहे थे तो दूसरी तरफ कबूल है.. कबूल है की आवाज के साथ खजूर बंटने लगे।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 38 वर-वधू (29 जोड़ा हिंदू व नौ जोड़ा मुस्लिम) एक-दूसरे का हाथ थाम दांपत्य सूत्र में बंधे। समारोह का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने किया। उन्होंने वर-वधुओं को शुभकामना दी। विधायक मऊरानीपुर डॉ. रश्मि आर्य ने कहा कि गरीब के घर जब बेटी जन्म लेती है, तो चिंता होती है विवाह कैसे करेंगे? इस चिंता को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना है।

विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन ने कहा कि इस योजना में 35 हजार कन्या के खाते में, 10 हजार से विवाह सामग्री व छह हजार रुपये में खान-पान की व्यवस्था होती है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव ने बताया कि दो लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवार की कन्याओं का सामूहिक विवाह निःशुल्क कराया जाता है। योजना के लिए वेबसाइट cmsvy.upsdc.gov.in पर आवेदन अनिवार्य है। अंत में अतिथियों ने वर-वधुओं को प्रमाण पत्र दिए। संचालन राहुल द्विवेदी ने किया। इस दौरान सीडीओ जुनैद अहमद, उप निदेशक समाज कल्याण विभाग एसएन त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *