

{“_id”:”68264b5d6c69390d1406f378″,”slug”:”some-officers-still-have-the-mentality-of-sp-bsp-and-congress-chairman-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-555900-2025-05-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अभी भी कुछ अधिकारी सपा, बसपा और कांग्रेस की मानसिकता वाले: सभापति”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। कलक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति के सभापति सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि द्वेषभावना से काम करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभी भी कुछ अधिकारी सपा, बसपा और कांग्रेस की मानसिकता वाले हैं। अगर ऐसे अफसर सरकार को बदनाम करने की सोच के साथ काम करेंगे तो कार्रवाई तय है। एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर कोई अधिकारी सीयूजी फोननंबर नहीं उठाता है तो शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ब्यूरो