Son beat his father to death In Jhansi Neighbors told whole story

युवक ने पिता को मार डाला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झांसी के छनियापुरा मोहल्ले में बुजुर्ग पिता की उसके इकलौते बेटे ने ही पीट-पीटकर हत्या कर दी। बेटा नशे का आदी था। पिता के शव को लेकर पूरी रात वह कमरे में बंद रहा। शनिवार रात पड़ोस के लोगों ने जब बुजुर्ग का शव देखा तब इस वारदात का पता चला। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। 

आसपास के लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पुलिस कोतवाली पहुंची। यहां उससे पूछताछ की जा रही है। कोतवाली के छनियापुरा मोहल्ला निवासी गोपाल अहिरवार (60) पुत्र रामदास परिवार के साथ छनियापुरा मोहल्ला में रहते थे। 

पत्नी शंकुलता के हाथ में फ्रैक्चर होने से वह बेटी के साथ ताल बेहट चली गई थीं। बेटा आशीष (25) ही पिता के साथ रहता था। पड़ोसियों का कहना है कि आशीष आपराधिक प्रवृत्ति के साथ ही नशे का आदी है। इस वजह से मोहल्ले के लोग उससे बचते थे। अक्सर वह शराब के नशे में परिजनों से मारपीट करता था।

घर में किसी के न होने से खाना नहीं बनता था। शुक्रवार शाम पड़ोस में रहने वाली पिस्सा ने खाना बनाकर गोपाल को खिला दिया। इससे आशीष नाराज हो गया। रात में शराब के नशे में पिता गोपाल की बेरहमी से पिटाई करने लगा। पड़ोसियों ने मुताबिक रात करीब बारह बजे तक गोपाल के चीखने-चिल्लाने की आवाज आती रही। कुछ देर बाद आवाज आनी बंद हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *