son became angry with his father ate poisonous substanceday before his cousin's wedding

death demo
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


मथुरा में गृहकलह के चलते युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन ने बिना शव का पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया।

थाना मगोर्रा क्षेत्र के गांव अहमल कला निवासी सचिन (19) पुत्र करन सिंह ने रविवार सुबह करीब 10 बजे घर में किसी बात पर हुई कलह के चलते विषाक्त पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन को पता चला तो आनन-फानन में उसे उपचार के लिए केएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां सोमवार दोपहर युवक की मौत हो गई। 

परिजनों के अनुसार सचिन महाशिवरात्रि पर गंगाजी से कावड़ लेकर आया था। थक जाने से वह दो दिन से लगातार सो रहा था। रविवार को पिता करन सिंह ने खेत पर काम करने के लिए कहा तो सचिन ने मना कर दिया। बाद में क्षुब्ध होकर उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया गृह कलह के चलते युवक की विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हो गई।

शादी की खुशियां मातम में बदलीं

सोमवार को मृतक सचिन के चाचा मुखत्यार सिंह की बेटी सोनिया की शादी थी। आगरा के गांव गिडोर से बरात आनी थी। मैरिज होम में तैयारियां चल रहीं थीं। सचिन की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *