आरोपी ने पहले तो बेरहमी से मां की ईंट से कूंच कर हत्या कर दी। जब काफी देर तड़पने के बाद मां का शरीर शांत हो गया तो आरोपी पुत्र वहीं बैठ गया और खूब रोया।
{“_id”:”6708aa2b7f2234f15b0a6fad”,”slug”:”son-brutally-murdered-his-mother-for-five-thousand-rupees-in-mainpuri-2024-10-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मां को दी ऐसी मौत: महज 5 हजार रुपये के लिए सिर कुचला, फिर शव के पास रोया बेटा; बोला- छोटे भाई को…”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बेटे ने मां की बेरहमी से हत्या की
– फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के भोगांव में महज पांच हजार रुपये के विवाद को लेकर आरोपी ने मां की ईंट से कूंच कर हत्या कर दी। घटना को जीटी रोड के पास अंजाम दिया। दिनदहाड़े हुए हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हिरासत में बैठे आरोपी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि छोटा भाई पंकज जब भी मां से रुपये मांगता तो मां उसे तुरंत रुपये दे देती थी।