Son died in an accident mother died in shock brother said Shivam was mothers beloved son people cried

हादसे में दुखद परिजनों को ढाढ़स बधांतीं महिलाएं।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


इटावा जिले में सेवानिवृत्त रोडवेज के सीनियर फोरमैन के बेटे को गुरुवार देर रात किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय वह आईटीआई चौराहे के पास सवारी का इंतजार कर रहा था। हादसे की जानकारी फोन पर मिलते ही मां की तबीयत बिगड़ गई। दिल की मरीज मां की सैफाई ले जाते समय मौत हो गई।

Trending Videos

शुक्रवार को मां-बेटे के शव घर से एक साथ उठे और चिता भी एक साथ जली। मां-बेटे को अंतिम विदाई देने श्मशानघाट पहुंचे लोग रो पड़े। रोडवेज से रिटायर्ड सीनियर फोरमैन सतीश श्रीवास्तव निवासी हर्षनगर का छोटा बेटा शिवम श्रीवास्तव उर्फ सेंकी (30) गुरुवार को किसी काम से आईटीआई चौराहे पर गया था। देर रात करीब 11 बजे आईटीआई की ओर से घर लौट रहा था।

हार्ट की मरीज मां की हालत बिगड़ गई

आईटीआई चौराहे के पास किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। फुटपाथ पर सिर लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। राहगीरों ने उसके मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में बेटे की जान जाने की सूचना पर हार्ट की मरीज उसकी मां वंदना (58) की हालत बिगड़ गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *