
युवक ने तमंचे से ससुर को मारी गोली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सनसनीखेज वारदात हुई है। पत्नी को विदा न करने से नाराज युवक ने घर के बाहर खड़े अपने ससुर को तमंचे से गोली मार दी। पेट में गोली लगने से ससुर की मौत हो गई। आरोपी दामाद तमंचा लहराते हुए भाग गया। गोली मारने का वीडियो वायरल हो रहा है।
आरसी मिशन थाना क्षेत्र के लालबाग चौढेरा गांव के रहने वाले सालिगराम ने अपनी बेटी खुशबू की शादी संजय के साथ की थी। सालिगराम राजकीय मेडिकल कॉलेज से सफाईकर्मी से सेवानिवृत्त हुए थे। पति की मारपीट से आजिज खुशबू तीन महीने पहले अपने पिता के घर आ गई थी।
