Son-in-law's threat either send your wife otherwise I will take away your sister-in-law

सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मैनपुरी के करहल में दामाद ने ससुराल में आकर जमकर हंगामा किया। दरअसल दामाद शराबी है, जिसकी वजह से पत्नी बच्चों को साथ दिल्ली में रह कर जीवन यापन कर रही है। अब पत्नी को बुलाने के लिए वो धमकी दे रहा है। पत्नी ने बताया कि आरोपी ने धमकी दी है कि अगर उसे नहीं भेजा तो उसकी छोटी बहन को उठा कर ले जाएगा। घटना के बाद पीड़िता की ओर से थाने में शिकायत की गई है।

थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव डिल्हा निवासी शालू ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस को बताया कि पति शराब पीने का आदी है। वह कुछ काम नहीं करता और आए दिन उसे प्रताड़ित करता है। जिस कारण कुछ समय पहले वह बच्चों को साथ लेकर दिल्ली चली गई। वहीं पर मेहनत मजदूरी कर अपना व बच्चों का भरण पोषण कर रही है। रविवार को पति उसके मायके पहुंचा और वहां बहन को गालियां देने लगा।

 शराब के नशे में धुत पति ने धमकी दी कि पत्नी नहीं भेजी तो वह साली को उठाकर ले जाएगा। गाली गलौज करते हुए बहन के साथ हाथापाई भी की। पति की इस हरकत के बाद पीड़िता ने तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *