न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय

Updated Sat, 24 Aug 2024 10:05 PM IST

यूपी के इटावा जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बेटे ने वृद्ध माता-पिता को आधी रात घर से निकाल दिया।


Son throws his elderly parents out of the house at midnight

वृद्ध माता-पिता को घर से निकालने का मामला
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


इटावा जिले के सैफई में देर रात बेटे ने वृद्ध माता-पिता को भूखा घर से निकाल दिया। पीड़ित दंपती छह किलोमीटर दूर पैदल चलकर थाने पहुंचे। रोते-बिलखते उन्होंने थाना प्रभारी से बेटे की शिकायत की। थाना प्रभारी ने उन्हें अपने पास बैठाकर खाना खिलाया, उसके बाद अपने साथ पुलिस जीप से दोनों को घर पहुंचाया।

Trending Videos

वैदपुरा थाना क्षेत्र के कुंजपुरा गांव निवासी बारेलाल (80) अपनी पत्नी कमला देवी (75) के बेटे गंभीर सिंह ने शुक्रवार देर रात दो बजे घर से निकाल दिया। दंपती पैदल थाने पहुंचे। रोते-बिलखते थाना प्रभारी विपिन मलिक को उन्होंने बताया कि बेटा और बहू उन्हें प्रताड़ित करते हैं। देर रात बिना खाना दिए, घर से निकाल दिया। वृद्ध दंपती को देखकर थाने पर मौजूद पुलिस की आंखें भी नम हो गईं। थाना प्रभारी ने उन्हें अपने पास बैठाया और खाना खिलाया। उसके बाद दोनों को लेकर उनके घर पहुंचे। साथ ही बहू को चेतावनी देकर बेटे के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *