UP Police constable  crushed by vehicle of cattle smugglers in sonbhadra

रायपुर थाना क्षेत्र की घटना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

यूपी के सोनभद्र जिले के सीमावर्ती इलाकों में पशु तस्करों के हौसले बुलंद हैं। मंगलवार अलसुबह पशुओं से भरी पिकअप को रोकने के दौरान तस्करों ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल को कुचल दिया। उसकी हालत गंभीर है। जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों में वाराणसी रेफर कर दिया। उधर, पशुओं को लेकर भागने में पिकअप सवार तस्कर सफल रहे। घटना के बाद पुलिस के अफसरों ने बिहार बॉर्डर से लगते इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है। तस्करों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं।

जिले की सीमा से होते हुए पशुओं को बिहार ले जाने में तस्करों का गिरोह सक्रिय है। तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस भी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। बिहार जाने वाले तस्करों को रोकने के लिए पुलिस ने रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी चौराहे पर पिकेट लगाया है। जहां शिफ्ट में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है।

मंगलवार अलसुबह में वैनी चौराहे पर तैनात सिपाही ने राबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर पन्नूगंज की ओर से दो पिकअप को तेज रफ्तार में आते देखा। पिकेट पर तैनात गाजीपुर के नंदगंज निवासी सिपाही संदीप कुमार (38) ने बैरिकेड्स से वाहनों को रोकने की कोशिश की, मगर बेखौफ पशु तस्कर कांस्टेबल को पिकअप से कुचलते हुए भाग गए।

ये भी पढ़ें: 14 साल पुराने मामले में बढ़ेंगी माफिया मुख्तार की मुश्किलें, गैंगस्टर केस में आज आएगा फैसला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *