Nephew kills uncle for refusing to climb pole in sonbhadra who adopted Islam 15 years ago

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सोनभद्र जिले के बरौली ग्राम में भतीजे ने लाठी से वारकर चाचा की हत्या कर दी। बिजली के पोल पर चढ़ने से मना करने पर नाराज भतीजे ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त लाठी भी बरामद कर ली गई है। एएसपी, सीओ सहित अन्य अफसरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक और हत्यारोपी के परिजनों ने करीब 15 वर्ष पहले धर्म परिवर्तन कर इस्लाम अपना लिया था। वह सभी नट जाति के थे। 

बरौली ग्राम पंचायत में एक ही घर में दो सगे भाइयों ताड़कनाथ और अक्षयवर का परिवार रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार रात करीब आठ बजे मुहम्मद अशरफ उर्फ दीपक पुत्र ताड़कनाथ दारू पीकर नशे में घर पहुंचा और परिजनों से विवाद करने लगा।

वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत

पुलिस के मुताबिक नशे में धुत दीपक ने अकारण ही अपने चाचा अक्षयवर (35) से घर के पास लगे बिजली के पोल पर चढ़ने के लिए कहा। अक्षयवर ने पोल पर चढ़ने से मना कर दिया। इससे नाराज अशरफ ने पास में रखी लाठी से चाचा पर हमला कर दिया। अक्षयवर के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। परिजन उसे लेकर तत्काल घोरावल सीएचसी पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *