{“_id”:”694e917697152ba7e209f383″,”slug”:”truck-driver-arrested-with-260-cases-of-english-liquor-in-sonbhadra-2025-12-26″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonbhadra News: ट्रक में आलू की बोरियों के नीचे छिपाई थी 260 पेटी अंग्रेजी शराब, तलाशी के बाद चालक गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 26 Dec 2025 07:15 PM IST
Sonbhadra News: सोनभद्र जिले की पिपरी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक ट्रक से आलू के बीच छिपाकर ले जा रहे चालक को 17 लाख की शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी (बीच में) – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोनभद्र जिले से सटे अंतरराज्यीय सीमाओं के रास्ते शराब की तस्करी नहीं थम रही। पिपरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक के अंदर से 260 पेटी में 7440 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद की है। इसे आलू की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा गया था। ट्रक से यह शराब झारखंड के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा था। बता दें कि इससे पहले चावल की बोरियों के नीचे छिपाकर शराब झारखंड पहुंचाने का मामला भी पिछले माह उजागर हुआ था।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला
क्रिसमस और नव वर्ष के मद्देनजर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत पिपरी एसओ सत्येंद्र कुमार व एसओजी के एसआई बृजेश दुबे की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुर्धवा-खाड़पाथर मार्ग पर बाबूराम डिग्री कॉलेज के पास एक लाल रंग के ट्रक को रोका।
तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर से आलू की बोरियों के नीचे छिपाकर रखी गई अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद हुई। कुल 260 पेटी में 7440 शीशी अंग्रेजी शराब रखी गई थी, जिसकी कीमत करीब 17 लाख रुपये है। पुलिस ने ट्रक चालक पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला निवासी नवजोत सिंह (35) को गिरफ्तार किया।