Sonebhadra Accident: Two bikes collide head-on, two youths killed, three injured

Sonebhadra Accident: आमने-सामने दो बाइकों में जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

रॉबर्ट्सगंज-ख़लियारी मार्ग पर रायपुर थाना क्षेत्र के भैरमपुर के पास रविवार की सुबह दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जाते हैं। हादसे में दूसरी बाइक पर सवार तीन युवक घायल हुए हैं। इसमें एक की हालत गंभीर है। उसे वैनी सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दोनों बाइक पर सवार किसी ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। 

यह भी पढ़ें- Varanasi: नाराज पत्नी नहीं मानी तो पति ने लगा ली फांसी, शादी से लौटा था परिवार, दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के करमाव गांव निवासी गोपाल (40) अपने रिश्तेदार झरना गांव निवासी राजेश (35) के साथ किसी काम से बिहार गया था। रविवार की सुबह दोनों लौट रहे थे। रायपुर थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर करमाव गांव निवासी कमलेश (40), नौगढ़ के मरवटिया निवासी राजू और श्यामलाल सवार थे। हादसे में दोनों बाइक पर सवार पांचों युवक जख्मी हो गए। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें वैनी सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गोपाल और राजेश को मृत घोषित कर दिया। कमलेश की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *