Sonebhadra News Villagers got angry on the death of the old man, by keeping the dead body on the road

Sonebhadra News: वृद्ध की मौत पर भड़का ग्रामीणों का गुस्सा, शव सड़क पर रखकर किया चक्काजाम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


घोरावल कोतवाली क्षेत्र के औराही गांव में मंगलवार की शाम हैंडपंप से पानी भरने गए वृद्ध की  रास्ते में गिरने से मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घोरावल-राबर्ट्सगंज मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे सीओ अमित कुमार और नायब तहसीलदार के समझाने बुझाने पर करीब डेढ़ घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम खत्म किया। 

औराही गांव निवासी तपेश्वर (70) घर से कुछ दूर स्थित हैंडपंप पर पानी भरने गए थे। पानी लेकर आते समय रास्ते में गिरने से उन्हें गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने औराही ग्राम के पास घोरावल-राबर्ट्सगंज मुख्य मार्ग पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में पेयजल की समस्या बहुत गंभीर है। इस वजह से छोटे-छोटे बच्चों और बड़े बुजुर्गों सभी को पीने का पानी लेने के लिए बहुत दूर-दूर तक जाना पड़ता है।

पानी के लिए लोगों को बहुत परेशानी होती है। बार-बार पंचायत एवं ग्राम विकास विभाग को इस बारे में सूचना दिए जाने के बावजूद भी पेयजल की समस्या के समाधान के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि अगर पेयजल की नजदीक व्यवस्था होती तो तपेश्वर को दूर पानी लेने जाना नहीं पड़ता। मौके पर पहुंचे सीओ अमित कुमार व नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मृतक के परिवार को नियमानुसार उचित मुआवजा मुहैया कराया जाएगा। सीओ अमित कुमार ने डीपीआरओ विशाल सिंह से मौके पर ही बात कर गांव में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए अवगत कराया गया। डीपीआरओ ने आश्वस्त किया कि ग्राम में पेयजल के लगातार टैंकर भेजा जाएगा एवं खराब हैंडपंपों को तत्काल सही कराया जाएगा। इसके लिए उन्होंने एडीओ पंचायत घोरावल को निर्देशित किया है। पुलिस व प्रशासन के समझाने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त किया। मृतक के पुत्र प्रवेश के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *