
लखनऊ के एक सिनेमा हॉल में मालिक फिल्म के गाने की लॉन्चिंग पर पहुंचे राजकुमार राव और मानुषी छिल्

{“_id”:”6867d740e87462d89106ec27″,”slug”:”song-launch-in-cenema-hall-for-movie-malik-lucknow-news-c-13-1-lko1020-1278118-2025-07-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: सिनेमाहॉल में फिल्म मालिक के गाने की लॉन्चिंग पर पहुंचे राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ के एक सिनेमा हॉल में मालिक फिल्म के गाने की लॉन्चिंग पर पहुंचे राजकुमार राव और मानुषी छिल्
11 जुलाई को रिलीज हो रही फिल्म मालिक के टाइटल सॉन्ग की लॉन्चिंग शहर के एक सिनेमाहॉल में शुक्रवार को की गई। इस दौरान फिल्म के मुख्य पात्र राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर मौजूद रहे। इससे पहले वहां दोनों कलाकारों ने काफी देर से इंतजार कर रहे प्रशंसकों का अभिवादन किया और उनसे फिल्म देखने की अपील की।
इस दौरान राजकुमार राव ने कहा कि यह फिल्म किसी किरदार से प्रेरित नहीं है। कहा, मुझे कहानी अच्छी लगी तो मैंने हां कर दिया। उन्हाेंने बताया कि मैंने पिछली फिल्मों में कभी दर्शकों को हंसाया तो कभी रुलाया भी लेकिन अबकी बार दिल दहलाने वाला किरदार निभा रहा हूं। यह मेरी पहली एक्शन फिल्म है और जो पूरी तरह से मनोरंजन के लिए है। इस किरदार को निभाने में मुझे भी बहुत मजा आया। वहीं मानुषी छिल्लर ने कहा कि मैं खुद चाहती थी कि किसी ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करूं जो मेरे पिछले किरदारों से थोड़ा अलग हो। इस दौरान दोनों ही कलाकारों ने लखनऊ की जमकर तारीफ की और बताया कि खुशी की बात है कि हमारी फिल्म के गाने की लाॅन्चिंग भी लखनऊ में ही हुई जिसे हमने भी पहली ही बार देखा है।