थाना ककरौली क्षेत्र के खेड़ी फिरोजाबाद गांव निवासी सोनू (29) को कॉल कर घर से बुलाकर हत्या कर दी गई। उसका शव ईख के खेत में फेंक दिया। एसपी देहात आदित्य बंसल ने मौका मुआयना किया। घटनास्थल से पुलिस को कोल्ड ड्रिंक की दो केन व खून लगा मुड़ा हुआ एक चाकू मिला है। 

 




Sonu murder case: The secret of murder will be revealed with a bent knife and cold drink can, brutal attacks

बरामद की गई कोल्डड्रिंक की केन।
– फोटो : अमर उजाला


खेड़ी फिरोजाबाद गांव निवासी नसीम किसी काम से तिस्सा जा रहा था। खेड़ी फिरोजाबाद- रुड़कली मार्ग पर रुड़कली चौराहे के निकट सड़क किनारे एक बाइक पड़ी मिली। पास ही ईख के खेत में युवक का शव पड़ा दिखाई दिया, तो पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। 

 


Sonu murder case: The secret of murder will be revealed with a bent knife and cold drink can, brutal attacks

मौके पर जांच करती पुलिस और फॉरेंसिक टीम।
– फोटो : अमर उजाला


गांव निवासी कंवरपाल ने मृतक की पहचान अपने बेटे सोनू के रूप में की। युवक के चेहरे व सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। सूचना पाकर एसपी देहात आदित्य बंसल व सीओ भोपा देवव्रत वाजपेई भी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।

 


Sonu murder case: The secret of murder will be revealed with a bent knife and cold drink can, brutal attacks

गमजदा पिता और भाई।
– फोटो : अमर उजाला


घटनास्थल से पुलिस ने कोल्डड्रिंक की दो केन व खून लगा मुड़ा हुआ चाकू बरामद किया। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए एसओजी सहित कई टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

 


Sonu murder case: The secret of murder will be revealed with a bent knife and cold drink can, brutal attacks

मौके पर पड़ी सोनू की बाइक, एकत्र ग्रामीण और पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला


मृतक सोनू अविवाहित था। उसके परिवार में पिता कंवरपाल, मां सुमन देवी, भाई कपिल व बहन अंजलि है। मृतक के भाई कपिल ने बताया कि उसका भाई सुबह 10 बजे खेत से काम निपटाकर घर आया था। थोड़ी देर बाद उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया। तो वह बिना बताए घर से बाइक लेकर चला गया।

दोपहर एक बजे सोनू की हत्या होने का पता चला। उन्होंने किसी से रंजिश न होने की बात कही। सीओ देवव्रत वाजपेई ने बताया कि अभी परिजनों ने तहरीर नही दी है। युवक के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *