SP-Congress alliance: Salman Khurshid expressed his displeasure, many Congress leaders are looking for another

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


 लोकसभा चुनाव के लिए यूपी से सिर्फ 17 सीटें मिलने से कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता अब इधर-उधर ठौर तलाश रहे हैं। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद ने सोशल साइट एक्स पर नाराजगी जताई है। हालांकि पार्टी के नेता किसी तरह की नाराजगी से इनकार कर रहे हैं।

इंडिया गठबंधन के तहत सीटों के बंटवारे में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ने से वंचित हो गए हैं, जबकि वह पहले से चुनावी तैयारी कर रहे थे। अब इन नेताओं ने दिल्ली से लेकर मुरादाबाद तक जोर आजमाइश शुरू कर दी है, क्योंकि पार्टी के ज्यादातर नेता मुरादाबाद में शनिवार से शुरू हो रही दूसरे चरण की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। अभी तक पूर्व मंत्री नकुल दुबे लखनऊ या सीतापुर से टिकट मांग रहे थे। लखनऊ सपा के खाते में चली गई है, जबकि सीतापुर से पूर्व विधायक राकेश राठौर को मैदान में उतारने की तैयारी है। ऐसे में नकुल ने भी अब सीतापुर पर दावा कर दिया है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी जालौन से दावेदारी कर रहे थे, लेकिन यह सीट गठबंधन में हाथ नहीं आई है।

इसी तरह राजेश पति मिश्र भदोही से तैयारी कर रहे थे, जबकि फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से सलमान खुर्शीद और कौशलेंद्र यादव तैयारी कर रहे थे। शुक्रवार दोपहर बाद सलमान खुर्शीद ने ‘फर्रुखाबाद से मेरे रिश्तों को कितने इम्तिहान का सामना करना पड़ेगा? सवाल मेरा नहीं पर हमारे सब के मुस्तकाबिल का है, आने वाली नस्लों का है… जिक्र करते हुए एक्स पर पोस्ट लिखी। इसे सियासी तौर पर उनकी नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है। फर्रुखाबाद की सियासी जमीं पर उनके निर्दलीय मैदान में उतरने की भी चर्चा शुरू हो गई है, हालांकि वह खुद इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कहते हैं चुनाव लड़ने की तैयारी सभी 80 सीटों पर थी, हर सीट पर पार्टी के नेता तैयारी कर रहे थे। लेकिन गठबंधन के तहत 17 सीटें मिली हैं, फिलहाल इन्हीं पर चुनाव लड़ा जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें