सपा सांसद रामजीलाल सुमन आज अलीगढ़ आ रहे हैं। 27 अप्रैल को उनके बुलंदशहर जाते समय हुए घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क है। पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं। सपाई भी उन्हें मडराक टोल से लेकर आएंगे।

Trending Videos

लोधा क्षेत्र में पिछले दिनों यू-ट्यूबर छविकांत, राहुल व प्रदीप को पीटा गया था। आरोप है कि उन्हें जय भीम बोलने पर पीटा गया। प्रदेशाध्यक्ष के निर्देश पर सुमन की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल इन युवकों के आवास नगला कलार पर आ रहा है।

प्रतिनिधि मंडल में उनके अलावा सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर, महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी, सपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारती, प्रदेशाध्यक्ष संतोष जाटव, पूर्व विधायक जफर आलम, वीरेश यादव, जिला महासचिव मनोज यादव व शहर विधानसभा अध्यक्ष मो. साजिद को शामिल किया गया है।

उनके आगमन का कार्यक्रम जिला प्रशासन को मिल गया है। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के अनुसार सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए जा रहे हैं। सपाइयों ने उनके मडराक टोल पर स्वागत की योजना बनाई है।

Mau News: सपा राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हुए हमले के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन

इधर, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें कुछ संगठनों के नाम उल्लेखित कर कहा जा रहा है कि सुमन को जानबूझकर साजिश के तहत अलीगढ़ भेजा जा रहा है। इसलिए हम उनके मंसूबों को नाकाम करते हुए किसी तरह का विरोध-प्रदर्शन नहीं करेंगे। प्रशासन भी अपनी ओर से सुरक्षा का ध्यान रखे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *