भाजपा सरकार में दलितों का उत्पीड़न हो रहा है। ताबड़तोड़ वारदातें हो रही हैं। शासन और प्रशासन का रवैया लचर है। यदि दलितों का उत्पीड़न नहीं रुका तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। ये बातें सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहीं। वह सोमवार को नगला तल्फी पहुंचे, जहां 16 अप्रैल की रात दलित युवक की बरात रोकी गई थी। बरातियों और दूल्हे से मारपीट भी हुई थी।
Trending Videos
समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर बात की। पीड़ित परिवार की सुरक्षा में केवल एक सिपाही मिला है। पीड़ित परिवार ने सांसद को बताया कि पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। पूरा परिवार दहशत में है। हमारे से साथ कभी भी अनहोनी हो सकती है। हमलावर जाति विशेष के लोग हैं, जिनकी क्षेत्र में बहुलता है।