राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। वहीं सपा सांसद ने कहा कि वे अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने साफ-साफ कहा कि तथ्य को नकार नहीं सकते हैं।

राज्यसभा में बोलते सांसद रामजी लाल सुमनस्वयं

{“_id”:”67e0da98ec6fbe1f7c0555e1″,”slug”:”sp-mp-stands-firm-on-rana-sanga-s-statement-says-we-cannot-deny-the-fact-2025-03-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: राणा सांगा वाले बयान पर सपा सांसद कायम, बोले- तथ्य को नकार नहीं सकते”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राज्यसभा में बोलते सांसद रामजी लाल सुमनस्वयं
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रामजी लाल सुमन के राज्यसभा में राणा सांगा पर दिए बयान के बाद सियासत गर्म है। रविवार को सपा सांसद ने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं। बाबर स्वेच्छा से हिंदुस्तान नहीं आया था। उसे राणा ने बुलाया था। इस तथ्य को नकारा नहीं जा सकता।