संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 08 Apr 2025 11:55 PM IST

SP MP Suman's membership should be cancelled, treason case should be filed against him- Shekhawat

कासगंज में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत व अन्य ।
– फोटो : सपा सांसद सुमन की सदस्यता रद्द हो, चले देशद्रोह का मुकदमा चले- शेखावत


loader

Trending Videos



कासगंज। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत अपनी टीम के साथ जिले में पहुंचे। क्षत्रिय समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महापुरुष वीर राणा सांगा के खिलाफ संसद में अमर्यादित टिप्पणी करके देश, क्षत्रियों और सनातन का सपा सांसद ने अपमान किया है। सपा सांसद की सदस्यता समाप्त कर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी तीखे प्रहार किए, कहा उन्हें सांसद रामजीलाल सुमन को निष्कासित करना चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं का आगरा में उत्पीड़न किया गया। उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए। थाने में भी करणी सेना के कार्यकर्ताओं की पिटाई की गई। करणी सेना के योद्धाओं पर सपा सांसद के घर पर हमला हुआ और उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। देश के गौरव महान योद्धा के मामले में सरकार कार्रवाई नहीं करती तो करणी सेना अपमान करने वालों के घरों में घुसकर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि आगरा में गढ़ीरामी कुबेरपुर में 12 अप्रैल को क्षत्रिय रक्त स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें देशभर से करणी सेना और सनातन धर्म के लोग आएंगे। उन्होंने सरकार व प्रशासन को 12 अप्रैल शाम 5 बजे तक की चेतावनी दी है, कहा उनकी मांगे नहीं मानी गई तो करणी सेना सांसद रामजीलाल सुमन के घर का घेराव करेगी। न्याय मिलने तक यह लड़ाई जारी रकेगी। हम अपने महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान संगीता सिंह, विवेक सिकरवार, टीपी सिंह, शैलेंद्र मिश्रा, अवधेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *