SP national president gave statement against BJP

अखिलेश यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अखबारों से पढ़ने में और सुनने में आ रहा है कि बहुत बड़े स्तर पर जमीनों पर कब्जा हो रहा है। जमीनों पर सबसे ज्यादा कब्जा करने वाले भू माफिया भारतीय जनता पार्टी के हैं। यह पहले दूसरों को माफिया बताते थे, जिससे कि लोगों का ध्यान भटक जाए और यह लोग कब्जा करते रहें। यह बात बुधवार को निजी कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सिविलि लाइंस स्थित आवास पर रुके सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही।

देश की सीमा सुरक्षा पर बोले कि सीमाओं को लेकर जितना अपडेट सरकार को रहना चाहिए उतने अपडेट नहीं हैं। सैनिकों को तकनीकी रूप से दक्ष रखने में सरकार ध्यान नहीं दे रही है। इसकी वजह से आंतरिक सुरक्षा खतरे में है।

उन्होंने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि अभी सीमाओं की भी सुरक्षा खतरे में है। चीन से संबंधों के सवाल पर कहा कि सरकार कुछ नहीं बोलती है। लखनऊ में लेखपाल परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटते समय मुख्यमंत्री के बयान कि सरकारों में चाचा-भतीजे नियुक्तियों के नाम पर लूट करते थे, पर अखिलेश यादव ने कटाक्ष किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *