रिपोर्ट विजय द्विवेदी जगम्मनपुर ✍️
(उरईजालौन) जगम्मनपुर : संक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं के पंचनद संगम में स्नान को लेकर प्रशासन ने अलर्ट मोड में आकर सभी इंतजामात पुख्ता कर लिए हैं।
ज्ञात हो कि जनपद का एकमात्र संगम तीर्थ पंचनद संगम अनेक जनपदों के लिए तीर्थराज प्रयाग की भांति आस्था का केंद्र है । यहां प्रत्येक स्नान पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान करते है। इस वर्ष प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं लेकिन सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ में नहीं जा सकते अतः जालौन इटावा औरैया जनपदों के श्रद्धालु पंचनद संगम में डुबकी लगाकर शाही स्नान की अनुभूति करेंगे। पंचनद संगम के स्नान की तैयारी को लेकर जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार, उपजिलाधिकारी माधौगढ़ मनोज कुमार , क्षेत्राधिकारी राम सिंह यादव ने पंचनद का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा एवं ग्राम प्रधान व लेखपाल को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर थानाध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार, उपनिरीक्षक हर्षवर्धन त्रिपाठी, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, महंत सुमरवन , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
1 2