SP South Anshika Verma taught lessons on security and suggested measures to prevent cybercrime

एसपी साउथ अंशिका वर्मा, साथ में स्कूल की शिक्षिका
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


निजी ईमेल आईडी को सोशल मीडिया अकाउंट से लिंक न करे। साइबर क्राइम से बचाव के लिए सतर्कता बरतते हुए किसी व्यक्ति की ओर से आए लिंक को चेक कर ही उसे खोले। क्योंकि फेक वेबसाइट का वेब एड्रेस एचपीटीटीएस से नहीं होता। बस थोड़ी सी जागरूकता से खुद को व अपने परिजनों को साइबर ठगों से बचा सकते हैं। वहीं महिलाएं आत्मरक्षा के लिए हमेशा अपने पास पैपर स्प्रे रखने की आदत डालें। बरेली में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बृहस्पतिवार को एसएसवी इंटर कॉलेज में आयोजित पुलिस की पाठशाला में एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने ये बातें कहीं। 

Trending Videos

साइबर थाने के इंस्पेक्टर नीरज सिंह ने विद्यार्थियों को साइबर जागरूकता से जुड़ें कई अहम पहलुओं के बारे जानकारी दी। इसमें उन्होंने कहा कि साइबर ठग हमारी ओर से की गई जल्दबाजी का फायदा उठाते हैं। साइबर ठग एपीके फाइल के माध्यम से ही ठगी करते हैं। छात्राओं को अपने सभी अकाउंट को प्राइवेट कर टू स्टेप वैरिफिकेशन करने व अनजान व्यक्तियों को अपने जीवन में न आने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि अब स्टॉकिंग का तरीका बदल चुका है। अब लोग ऑनलाइन के माध्यम से स्टॉकिंग करते हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें