SP star campaigners did not even participate in campaign for last phase of Lok Sabha elections 2024

पूर्व सीएम अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
– फोटो : एक्स

विस्तार


समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा सांसद जया बच्चन को अपना स्टार प्रचारक बनाया, लेकिन वे अभी तक यूपी में कहीं भी सपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए नहीं आई हैं। जबकि अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रचार शबाब पर है। जेल में बंद होने के कारण पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां भी कहीं प्रचार के लिए नहीं जा पाए।

जया बच्चन पहले चरण से ही सपा की स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं। जया बच्चन को पहली बार 2004 में सपा ने राज्यसभा भेजा था। इस साल वे पांचवीं बार राज्यसभा में भेजी गई हैं। सपा ने जब इस साल फरवरी में उन्हें राज्यसभा भेजने का फैसला किया तो पार्टी में बगावत हो गई।

स्वामी प्रसाद मौर्य, पल्लवी पटेल और सलीम शेरवानी ने पार्टी के खिलाफ खुलकर बयान दिए। कहा, टिकट तय करने में पीडीए का ध्यान नहीं रखा गया। मौर्य ने तो यहां तक कहा कि उस (कायस्थ) जाति के लोगों को पार्टी ने राज्यसभा के टिकट दिए जो सपा को वोट ही नहीं करता। (ब्यूरो)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *