मथुरा के स्पा-मसाज सेंटर में गंदा काम हो रहा था। पुलिस ने शिकायत के बाद छापा मारा, तो बंद कमरों का राज खुल गया। स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार किया जा रहा था। पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक सहित चार युवक और 15 युवतियों को हिरासत में लिया है। इस गंदे खेल के खुलासे के लिए पुलिस को ग्राहक बनना पड़ा। इसके बाद पुलिस जिस्मफरोशी के इस घिनौने खेल का खुलासा कर सकी।

देह व्यापार होने की पुलिस को मिली थी शिकायत
पुलिस के अनुसार, करीब एक सप्ताह पहले कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर निवासी एक व्यक्ति ने क्षेत्र में स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार होने की शिकायत की थी। इसमें एक का नाम ब्लोसम थाई स्पा एंड सॉल्यूशन और दूसरे का हेवन स्पा है। इन स्पा के अंदर क्या होता है, इसके बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया। पुलिस ने स्पा सेंटर में बोगस ग्राहक बनाकर भेजे। इन ग्राहकों ने यहां जानकारी की, तो राज खुल गया।

2 of 5
स्पा सेंटर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पुलिस ने मारा छापा
दोनों स्पा सेंटर की हकीकत जानने के बाद पुलिस ने शुक्रवार रात को स्पा सेंटरों पर छापा मारा। पुलिस का छापा पड़ते ही अफरा-तफरी मच गई। बंद कमरों से पुलिस ने युवक और युवतियों को पकड़ा। पुलिस के अनुसार एक स्पा सेंटर संचालक समेत चार लोग और देह व्यापार में लिप्त 15 युवतियों को पकड़ा है।

3 of 5
स्पा सेंटर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आपत्तिजनक सामग्री मिली
पुलिस ने सभी के मोबाइल फोन जब्त कर लिए। तलाशी के दौरान स्पा सेंटरों के कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी पुलिस ने बरामद की है। इस कार्रवाई के दौरान हड़कंप मचा रहा।

4 of 5
स्पा सेंटर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पूछताछ कर रही पुलिस
फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने दो स्पा सेंटरों पर कार्रवाई के दौरान कई युवतियों व युवकों को हिरासत में लिया है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी।

5 of 5
स्पा सेंटर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
चेन्नई और दिल्ली की हैं युवतियां
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देह व्यापार करने वालीं युवतियां चेन्नई, दिल्ली और आगरा की बताई जा रही हैं। इसमें ज्यादातर आगरा की रहने वालीं हैं। कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।