संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 01 Jul 2025 01:41 AM IST


{“_id”:”6862ef73a08754973b09cae2″,”slug”:”special-cleanliness-drive-will-run-from-village-to-village-from-today-kasganj-news-c-175-1-agr1054-133900-2025-07-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: गांव-गांव आज से चलेगा विशेष सफाई अभियान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 01 Jul 2025 01:41 AM IST
कासगंज। गांवों में संचारी रोग की रोकथाम के लिए पंचायती राज विभाग ने अपनी तैयारी पूरी की है। इसके लिए ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। गांवों में सफाई कार्य कराने के लिए विभाग ने रोस्टर जारी किया है। स्वच्छता टीमें गांवों में पहुंचकर सफाई कार्य करेंगी। जिले की 7 विकास खंडों में 423 ग्राम पंचायतें है। बारिश के समय में गांव में अलग-अलग स्थानों पर जल भराव हो जाता है। गांव में सफाई कार्य न होने से संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका बनी रहती है। संक्रामक रोगों के फैलने से लोग बीमार पड जाते हैं। 1 जुलाई से जिले में संचारी रोग अभियान शुरु हो रहा है। पंचायती राज विभाग ने संचारी रोग की रोकथाम के लिए अपनी तैयारी शुरु की है। गांवों में सफाई कार्य के लिए स्वच्छता टीमों की टाेली बनाई गई है। यह टीमें गांवों में रोस्टर के हिसाब से पहुंचकर सफाई कार्य करेंगी। गांव में कूड़ा, करकट और नाले व नालियों की अभियान चलाकर सफाई की जाएगी। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में मशीनें व मजदूरों को लगाकर गांव में साफ-सफाई की जाएगी। ग्राम प्रधान व स्वच्छता टीमें गांव में लोगों को स्वच्छता के लिए जागरुक करेंगी। जिला पंचायत राज अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि संचारी रोग की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायतों में स्वच्छता टीमों का गठन किया है। स्वच्छता टीमें रोस्टर के हिसाव से गांवों में पहुंचकर सफाई का कार्य करेंगी।नगर पालिका क्षेत्र की अबादी करीब एक लाख से अधिक है। शहर में 1 जुलाई को संचारी रोग की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छता टीमें अभियान चलाकर शहर में सफाई कार्य करेंगी। सफाई निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि स्वच्छता टीमें प्रतिदिन वार्डों में पहुंचकर सफाई कार्य करेंगी। लोगों की सूचना पर भी स्वच्छता टीम को भेजकर सफाई कार्य कराया जाएगा।