Special news of Varanasi Woman beaten after threatening about 5 lakhs snatched name of business

वाराणसी की प्रमुख खबरें।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बड़ागांव थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर निवासी राजलक्ष्मी देवी ने थाने में लिखित सूचना देकर धर्मराज गौड, अजय गौड़, विजय गौड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। राजलक्ष्मी देवी ने आरोप लगाया कि 18 दिसंबर को दो साल की बेटी को लेकर बैठी थी। उसी समय धर्मराज, अजय, विजय गौड़ और ममता देवी को गाली और धमकी देते हुए मारने लगे। विरोध किया तो परिवार को एसटी-एससी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। 

Trending Videos

चोर ने सीएनजी ऑटो रिक्शा उड़ाया

लंका थाना क्षेत्र के मदरवां गीता घाट के पास से दिनदहाड़े चोरों ने ऑटो रिक्शा उड़ा दिया। छित्तूपुर लंका के रहने वाले रमेश साहनी ने सीएनजी ऑटो लिया है। बुधवार को दिन में एक बजे ऑटो गीता घाट के पास खड़ा कर खाने और आराम करने चले गए। वापस लौटे तो ऑटो लापता थी। रमेश ने इसकी जानकारी लंका पुलिस को दी। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद है जिसमें एक युवक ऑटो लेकर हाइवे की तरफ जाते दिख रहा है। रमेश ने काफी खोजबीन की, लेकिन ऑटो नहीं मिलने पर पुलिस को तहरीर दी है।

दहेज हत्या के मामले में ससुर गिरफ्तार, गया जेल

दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को पुरातात्विक संग्रहालय तिराहा के पास ससुर सीताराम यादव (71) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने पति राधेश्याम यादव व सास नागेश्वरी देवी को पहले ही जेल भेज चुकी है। 22 नवंबर को खालिसपुर में आंचल यादव (25) ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *