loader


अवैध धर्मांतरण गिरोह के सरगना दिल्ली निवासी अब्दुल रहमान की काॅल डिटेल में पाकिस्तान के छह नंबर निकले हैं। इन पर आरोपी लगातार बातचीत किया करता था। यह बातचीत किस संबंध में थी? अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं मोबाइल में मिली व्हाट्सएप चैट से सामने आया है कि वह सामूहिक धर्मांतरण की भी योजना बना रहा था। इसके लिए उसके साथी अलग-अलग राज्यों की युवतियों के संपर्क में थे। पुलिस के मुताबिक, युवतियों को एक साथ लाकर धर्मांतरण कराया जाता।

सदर की रहने वाली दो सगी बहनों को पुलिस ने 18 जुलाई को कोलकाता के तपसिया इलाके से बरामद किया था। उनका धर्मांतरण कराया गया था। पुलिस ने एक साथ कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को पकड़ा था। बाद में चार लोग और पकड़े गए। पूरे गिरोह में मुख्य रूप से दिल्ली का अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल सिंह, गोवा की एसबी कृष्णा उर्फ आयशा और सराय ख्वाजा का रहमान कुरैशी शामिल थे। अब्दुल रहमान जेल में सजा काट रहे कलीम सिद्दीकी के लिए काम कर रहा था।




Trending Videos

Special training to become a Jihadi Six Pakistani numbers call details revealed intentions of conversion gang

धर्मांतरण
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पुलिस ने अब्दुल रहमान की काॅल डिटेल निकाली है। साथ ही व्हाट्सएप चैट को रिकवर किया गया है। जांच टीमों को इसमें सामूहिक धर्मांतरण की योजना पर काम करने की बात का पता चला है। पुलिस के मुताबिक, वह महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में सामूहिक धर्मांतरण कराने की योजना बना रहा था। इसके लिए अपने साथियों को सक्रिय कर रखा था।


Special training to become a Jihadi Six Pakistani numbers call details revealed intentions of conversion gang

धर्मांतरण का मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


वह व्हाट्सएप पर चैट किया करता था। छह पाकिस्तानी नंबर पर भी उसकी लगातार बातचीत मिली है। जांच टीमें उससे पूछताछ में लगी हैं। इन नंबरों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। यह देखा जा रहा है कि जिन लोगों से बातचीत हो रही है, वो कहां के रहने वाले हैं। वह अब्दुल रहमान से क्या करवाना चाहते थे।


Special training to become a Jihadi Six Pakistani numbers call details revealed intentions of conversion gang

धर्मांतरण गिरोह
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


चार अन्य आरोपियों से भी पूछताछ

अब्दुल रहमान ही नहीं गिरोह में आयशा, रहमान कुरैशी, हसन अली और मोहम्मद अली की भी बड़ी सक्रियता सामने आई है। यह लोग युवतियों को धर्मांतरण के लिए तैयार करते थे। उन तक फंडिंग पहुंचाते थे। उनके रहने का इंतजाम करते थे। रहमान कुरैशी यूट्यूब चैनल चला रहा था। इस पर वह वीडियो डाला करता था। उसके डेढ़ लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। इन आरोपियों की भी काॅल डिटेल और व्हाट्सएप चैट निकाली गई है। इससे भी पुलिस के हाथ कई सुराग लगे हैं। इस पर टीमें कार्य कर रही हैं। सभी से अलग-अलग सवाल किए जा रहे हैं।

 


Special training to become a Jihadi Six Pakistani numbers call details revealed intentions of conversion gang

पुलिस आयुक्त दीपक कुमार
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि अवैध धर्मांतरण के मामले में पुलिस लगातार पड़ताल में जुटी है। रिमांड पर लिए गए अब्दुल रहमान से कई जानकारी हाथ लगी हैं। उसकी काल डिटेल में पाकिस्तानी नंबर से बातचीत होने का पता चला है। व्हाट्सएप चैट भी निकाली गई। इसमें सामूहिक धर्मांतरण कराने की योजना बनाए जाने की पुष्टि हुई है। अन्य आरोपियों से भी पूछताछ की गई है।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *